इन्टेन्सिव ट्रेनिंग कोर्स के लिए सूचना

दिनांक: 16.03.2022

पिछले अनेक वर्षों से ऑल इंडिया कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ दी ब्लाइंड दृष्टिबाधित युवतियों के लिए इन्टेन्सिव ट्रेनिंग कोर्स आयोजित करती रही है। केवल पिछले 2 वर्षों में कोविड-19 की वजह से कोर्स आयोजित करना सम्भव नहीं हो सका। इस पाठ्यक्रम में भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश आदि से भी दृष्टिबाधित महिलाओं ने भाग लिया है। इस पाठ्यक्रम का प्रायोजन सी.बी.एम. तथा मार्गा शूल्जे फाउंडेशन की ओर से किया जाता है।

प्रतिभागियों को मोबिलिटी, बेसिक कम्प्यूटर, कुकिंग, सिलाई-बुनाई, साज-शृंगार के अतिरिक्त शनिवार और इतवार के दिनों में विभिन्न विषयों पर लेक्चर सेशन्स के माध्यम से विभिन्न विषयों की जानकारी दी जाती है।

इस साल यह पाठ्यक्रम 23 मई से 30 जून, 2022 तक चलेगा और इसमें अधिक-से-अधिक 30 प्रतिभागियों को “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर लिया जा सकता है। प्रार्थना-पत्र हमारी वेबसाइट www.aicb.org.in से अथवा हमें ईमेल aicbdelhi@yahoo.com से प्राप्त किया जा सकता है। प्रार्थना-पत्र को भरकर तथा उसके साथ एक हजार रुपये (1000/-) का बैंक ड्राफ्ट “All India Confederation of the Blind” के नाम बनाकर 15 अप्रैल, 2022 से पहले इस कार्यालय में पहुंचना आवश्यक है। देर से प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

प्रवेश प्राप्त करने वाली सभी दृष्टिबाधित महिलाओं को 22 मई अथवा 23 मई की सुबह तक पहुंचना आवश्यक होगा। यह भी सूचित किया जाता है कि प्रतिभागी कम-से-कम बी.ए. द्वितीय वर्ष पूरा कर चुकी हो। पाठ्यक्रम हिंदी में ही होगा। अतः हिंदी-भाषी प्रतिभागियों को ही लिया जायेगा। चुनी हुए दृष्टिबाधित महिलाओं को भोजन, आवास तथा प्रशिक्षण की सभी सुविधाओं के अलावा आने-जाने का AC-3 टियर का ट्रेन किराया भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त सभी चुनी हुए प्रतिभागियों को जेब खर्च के रूप में रुपये एक हजार (1000/-) दिए जायेंगे। 1000 रुपये की रजिस्ट्रेशन राशि उन्हीं प्रतिभागियों को वापस मिल पायेगी जो पाठ्यक्रम को पूरा करने के साथ-साथ पाठ्यक्रम के दौरान किसी तरह का अवकाश नहीं लेंगी।

हमें आशा है कि अधिक-से-अधिक संख्या में सभी लाभार्थी इस योजना से लाभ उठायेंगे।

top